आ गया दुनिया का पहला Tri Fold Phone, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश – Huawei Mate XT triple screen foldable Check Price feature and more ttec – MASHAHER

ISLAM GAMAL22 September 2024Last Update :
आ गया दुनिया का पहला Tri Fold Phone, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश – Huawei Mate XT triple screen foldable Check Price feature and more ttec – MASHAHER


Huawei ने अपना पहला Tri Fold Phone लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Huawei Mate XT है. यह हैंडसेट तीन फोल्ड के साथ आता है, जो फुली अनफोल्ड होने के बाद एक टैबलेट की तरह काम करता है. इसमें 6.4-inch का फ्रंट डिस्प्ले दिया है और अनफोल्ड होने के बाद इसमें 10.2-inch का डिस्प्ले मिलता है. 

मजेदार बात यह है कि Huawei Mate XT अनफोल्ड होने के बाद सिर्फ 3.6mm थिकनेस रह जाती है. वहीं फोल्ड होने के बाद 12.8mm थिकनेस रहती है. इस हैंडसेट को चीन में पेश किया जा चुका है. चीन में इसकी शुरुआती कीमत 19,999 Yuan है. भारतीय करेंसी में इसे कंवर्ट करेंगे तो यह करीब 2,35,000 रुपये होती है. 

Huawei Mate XT के स्पेसिफिकेशन्स 

Huawei Mate XT दुनिया का पहला डुअल हिंज वाला हैंडसेट है, जिसमें तीन स्क्रीन को लगाया गया है. इसमें 6.4-inch OLED डिस्प्ले दिया है. अनफोल्ड होने के बाद इस मोबाइल में 10.2 inches का डिस्प्ले हो जाता है. 

यह भी पढ़ें: क्या स्मार्टफोन से होता है ब्रेन कैंसर? WHO की लेटेस्ट रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Huawei ने इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से इस हैंडसेट में Ultra-Durable Laminate मिलता है. इस हैंडसेट में डुअल हिंज का सिस्टम मिलता है.  

यह भी पढ़ें: क्या स्मार्टफोन कैमरा से चेक किया जा सकता है ब्लड प्रेशर, जानें क्या है सच्चाई

Huawei Mate XT का कैमरा सेटअप 

Huawei Mate XT में 50- Megapixel का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. सेकेंडरी कैमरा 12-megapixel ultra-wide एंगल लेंस है.  12-megapixel telephoto लेंस है, जिसमें 5.5x का ऑप्टीकल जूम मिलता है. इसमें 8-Megapixel का फ्रंट कैमरा दिया है. 

Huawei Mate XT  की बैटरी 

Huawei Mate XT  में  5,600mAh silicon carbon बैटरी का इस्तेमाल किया है. इसमें 66W का वायर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. इसमें 50W का वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.

Huawei Mate XT का प्रोसेसर 

Huawei Mate XT में Kirin 9000S चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. यह Huawei का इनहाउस प्रोसेसर है. इस प्रोसेसर का इस्तेमाल Mate 60 Pro+ हैंडसेट में भी किया गया है. यह डिवाइस HarmonyOS 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News